इंडिया शेल्टर फाइनेंस के शेयर 26% प्रीमियम के साथ हुई लिस्ट, निवेशकों को हुआ इतना फायदा
इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (India Shelter Finance) के शेयर आज मार्केट में लिस्ट हो गए हैं। कंपनी के शेयर 493 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले लगभग 26 प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए। आपको बता दें कि कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।
कंपनी के स्टॉक ने बीएसई पर निर्गम मूल्य से 24.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 612.70 रुपये पर अपनी शुरुआत की। इसके बाद में यह 26.77 फीसदी चढ़कर 625 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर कंपनी के शेयर 25.76 फीसदी की उछाल के साथ 620 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।
आज सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,236.26 करोड़ रुपये रहा।
इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड आईपीओ
कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। शुक्रवार को आईपीओ के आखिरी दिन इसे 36.62 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी ने 800 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये का ओएफएस पेश किया था। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 469-493 रुपये प्रति शेयर था।
कंपनी आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल लोन देने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
वेस्टब्रिज कैपिटल और नेक्सस वेंचर पार्टनर्स द्वारा समर्थित इंडिया शेल्टर फाइनेंस का नेटवर्क काफी बड़ा है। यह एक खुदरा-केंद्रित किफायती आवास वित्त कंपनी है। कंपनी का लक्ष्य वर्ग स्व-रोज़गार ग्राहक है, जिसका ध्यान भारत में टियर-II और टियर-III शहरों में निम्न और मध्यम इनकम समूहों में पहली बार होम लोन लेने वालों पर है।