डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव लड़ने पर रोक से भड़के विवेक रामास्वामी, चेतावनी देते हुए कही यह बात
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए बड़ा झटका लगा है। कोलोराडो के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें चुनाव के लिए अयोग्य करार दिया है। इस फैसले ने ट्रंप समर्थकों और रिपब्लिकन उम्मीदवारों में खलबली मच गई है। भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेस मैन और राष्ट्रपति चुनाव लड़ रहे विवेक रामास्वामी भड़के हुए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फैसला वापस नहीं लिया जाता तो वे कोलोराडो चुनाव से तुरंत हट जाएंगे। उन्होंने समर्थकों से भी मामले में आगे आने की अपील की है।
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अयोग्य करार करने वाले फैसले ने रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी को भड़का दिया है। उन्होंने मामले में तुरंत प्रतिक्रिया दी और कसम खाई है कि अगर कोलोराडो का सुप्रीम कोर्ट डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं देता है तो वह कोलोराडो चुनाव से हट जाएंगे। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला अमेरिकी कैपिटल हमले में उनकी भूमिका के कारण सुनाया है।
रामास्वामी ने अन्य रिपब्लिकन उम्मीदवारों से भी आग्रह किया कि अगर अदालत ट्रम्प को मतपत्र पर बहाल नहीं करती है तो वे कोलोराडो चुनाव से तुरंत हट जाएं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “मैं कोलोराडो जीओपी प्राथमिक मतदान से हटने की प्रतिज्ञा करता हूं जब तक कि ट्रम्प को भी शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है। मैं मांग करता हूं कि रॉन डेसेंटिस, क्रिस क्रिस्टी और निक्की हेली भी तुरंत ऐसा करें।”
भारतीय-अमेरिकी नेता रामास्वामी ने इस फैसले को ‘अवैध’ बताते हुए कहा कि इसके अमेरिका के लिए विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे।
बता दें कि कोलोराडो सुप्रीम कोर्ट ने 4-3 के फैसले से डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। इस फैसले के साथ ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में ऐसा झेलने वाले पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन गए हैं। इस फैसले की रिपब्लिक पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है।