नए साल में इन खूबसूरत हिल स्टेशन को करें एक्सप्लोर…

दरअसल, हम सभी को घूमना-फिरना बहुत पसंद है और खासकर पहाड़ों पर समय बिताने से दिल और दिमाग को एक अलग तरह की शांति मिलती है। लेकिन आजकल ज्यादातर हिल स्टेशन गंदे हो गए हैं.

बाहर से पर्यटक घूमने तो आते हैं लेकिन अपने पीछे ढेर सारी गंदगी छोड़ जाते हैं, जिससे पहाड़ों की खूबसूरती तो खराब होती ही है साथ ही दूसरे पर्यटकों का मूड भी खराब हो जाता है। घूमने का मजा भी खराब हो जाता है. लेकिन हम आपको बाद में बता दें कि भारत में ऐसे भी हिल स्टेशन हैं, जहां साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि यह भारत का सबसे साफ-सुथरा हिल स्टेशन है। आइए आपको बताते हैं इनके बारे में…

कौसानी, उत्तराखंड

कौसानी एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है जो कि अल्मोडा से 51 किमी की दूरी पर बागेश्वर जिले में स्थित है। सर्दी के मौसम में कौसानी शहर सफेद बर्फ से ढक जाता है। यहां का सूर्यास्त का नजारा आपके मूड को तरोताजा कर देगा। इसके अलावा कैलाश ट्रेक, बेस कौसानी ट्रेक और बागेश्वर-सुंदरधुंडा ट्रेक बहुत प्रसिद्ध हैं।

कुन्नार, तमिलनाडु

कुन्नार पश्चिमी घाट का एक और हिल स्टेशन है। यह ऊटी से सिर्फ 19 किमी दूर है। यह स्थान नीलगिरि पहाड़ियों और कैथरीन झरने के शानदार दृश्यों के लिए जाना जाता है। चाय के बागानों वाली यह जगह खूबसूरत पहाड़ियों, संस्कृति और अद्भुत दृश्यों के साथ स्वर्ग जैसा दिखता है।

इडुक्की, केरल

यह खूबसूरत हिल स्टेशन जंगलों से घिरा हुआ है। इडुक्की अपने वन्य जीवन, खूबसूरत बंगलों, चाय कारखानों, रबर के बागानों और जंगलों के लिए जाना जाता है। यहां 650 फीट लंबा और 550 फीट ऊंचा आर्च बांध है, जो देश का सबसे बड़ा बांध माना जाता है।

तवांग, अरुणाचल प्रदेश

इस खूबसूरत शहर को दावांग के नाम से भी जाना जाता है। यहां का तवांग मठ सबसे सुंदर और प्रसिद्ध है। यह एक ऐसी जगह है जो आध्यात्मिकता के लिए जानी जाती है और यहां की प्राकृतिक खूबसूरती इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker