BB17: नाजिला के नाम पर मुनव्वर फारुकी का एक और बड़ा झूठ, घर में एंट्री से पहले आयशा ने किया खुलासा

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का घर इस वक्त अखाड़ा बना हुआ है। शो में कभी किसी के राज से तो कभी किसी के राज पर से पर्दा उठा रहा है। बिग बॉस भी भला इसमें पीछे कैसे रहते। वो भी शो में कंटेस्टेंट के ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को बुला रहे हैं, जिसके बाद शो में काफी तमाशा देखने को मिल रहा है। हाल ही में समर्थ जुरेल के बाद अब मुनव्वर फारुकी की कथित गर्लफ्रेंड आयशा खान ने एंट्री मारी है। घर में घुसते ही आयशा ने एक-एक करके मुनव्वर के सभी झूठ और राज को खोलना शुरू कर दिया है। इसी बीच अब मुनव्वर का और झूठ सामने आया है। 

फिर सामने आया मुनव्वर का और झूठ

बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है, जिसके बाद मुनव्वर के एक और झूठ पर से पर्दा उठा है। इस वीडियो में मुनव्वर अपनी बैग की अनपैकिंग करते दिख रहे हैं। उनके पास घर के बाकी सदस्य भी नजर आ रहे हैं। वो अपने बैग से एक टी शर्ट निकाल कर घरवालों को दिखाते हुए कहते हैं कि ये नाजिला ने भेजी है। इसके बाद कोई कहता है कि ये तोहफा नाजिला ने भेजा है, क्योंकि इसमें मैसेज आया है। इसके बाद ऐश्वर्या कहती हैं ये क्या चल रहा है भाई! किसी को दिखाना नहीं, वरना बाहर चाकू चल जाएगा। इस पर मुनव्वर ने कहा कि मैं किसी को नहीं दिखा रहा है ये सब। 

प्रोमो के साथ लिखा ये कैप्शन 

बता दें कि इस वीडियो को Biggboss17_live पर शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया कि मुनव्वर ने झूठ बोला है। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘आयशा की एंट्री से ठीक पहले। उसने (मुनव्वर) को एक टीशर्ट भेजी थी, लेकिन मुनव्वर ने पुष्टि की कि यह नजीला ने भेजा है। बाद में उन्होंने आयशा से कहा कि वह झूठ पर झूठ का नाटक कर रहे हैं’। इस प्रोमो के बाद सोशल मीडिया पर मुनव्वर को लेकर खूब  रिएक्शन आ रहे हैं। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker