डॉलर के मुकाबले रुपया में आई तेजी, इतने पैसे की हुई बढ़त

अंततराष्ट्रीय बाजार में कमजोर डॉलर और लगातार एफपीआई इनफ्लो के कारण आज शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 82.96 पर पहुंच गया।
इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे बढ़कर 82.97 पर खुला। शुरुआती कारोबार में रुपया 82.95 से 83.02 के बीच ट्रेड कर रहा था। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.96 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद के मुकाबले 7 पैसे की बढ़त है। वहीं शुक्रवार को रुपया 83.03 पर बंद हुआ था।
कमजोर हुआ डॉलर इंडेक्स
डॉलर की ताकत का अनुमान 6 अन्य करेंसी से करने वाला डॉलर इंडेक्स 0.08 प्रतिशत कम होकर 102.10 पर कारोबार कर रहा था। इसके अलावा वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.41 प्रतिशत बढ़कर 76.86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।
एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने शुक्रवार को बाजार से 9,239.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। विदेशी निवेशकों ने 2023 में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। विशेषज्ञों की माने तो अगले साल यानी सकारात्मक रुझान 2024 में भी जारी रह सकता है।
आज कैसा परफॉर्म कर रहा है बाजार?
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई। हालांकि अब खबर लिखे जाने तक बाजार हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 7 अंक चढ़कर 71,491 पर और निफ्टी 8 अंक चढ़कर 21,465 पर कारोबार कर रहा है।