तंगी दूर करने के लिए महानंदी नवमी पर ये काम, मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद

हिंदू धर्म में महानंदा नवमी तिथि को बहुत माना जाता है। यह अगहन मास में शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाई जाती है। यह माना जाता है कि इस दिन से तीन रात तक एक विशेष पूजा होती है। उसमें अगर कोई भी देवी को पूजता है तो अश्वमेघ यज्ञ के समान लाभ मिलता है। इस दिन पूजा करने से देवी लक्ष्मी भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा कर देती हैं। महानंदा नवमी 21 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को पड़ने वाली है।

महानंदा नवमी पर करें ये काम

धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन जो भी देवी की पूजा करता है, वह मृत्यु के बाद विष्णु लोक में जाता है। इस दिन कुंवारी कन्याओं का पूजन करना चाहिए। उनका आशीर्वाद लेने से बहुत लाभ मिलता है। इस दिन कन्या भोज कराएं और उनको दक्षिणा दें।

धन का होगा लाभ

महानंदा नवमी पर घर की साफ-सफाई कर दें। उसके बाद कूड़ा-कचरे को घर से बाहर निकाल दें। घर में उस दिन किसी भी तरह का कचरा नहीं होना चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी का आगमन हो सके। उसके बाद नहा लें और साफ कपड़ों को पहन लें। लकड़ी के पटे पर लाल कपड़ो को बिछाकर उस पर देवी लक्ष्मी की मूर्ति को रख दें। उसके बाद सभी लोग बैठकर विधि विधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करें। मां लक्ष्मी को कुमकुम, अक्षत, हल्दी मेहंदी चढ़ाकर और घी का दीपक जलाकर मंत्रों का जाप करें। इस पूजा करने से आपको धन का लाभ होगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker