छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 6 हजार पदों पर भर्ती शुरू, जानिए पूरी डिटेल्स

छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी की आस में बैठे युवा बेरोजगारों का इंतजार खत्म हो गया है।‌ छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की 5967 पदों पर आवेदन आज यानी 15 दिसंबर से शुरू हो गए है। इन पदों पर भर्ती के लिए बीते 4 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके लिए आवेदन आप छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट, cgpolice.gov.in पर जाकर कर सकते है। इन भर्ती में आरक्षक जीडी, वाहन चालक और ट्रेड्समैन के पदों आवेदन लिए जाने लगे हैं। 

इन पदों पर होगी भर्ती 

छत्तीसगढ़ पुलिस ने 4 अक्टूबर 2023 को जो नोटिफिकेशन जारी किया था उसके अनुसार 6097 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए है। इनमें आरक्षक जीडी पद पर 5110 पद, वाहन चालक के लिए 5110 पद और ट्रेड्समैन के लिए 630 पद पर भर्ती की जा रही है। इन्हें जिलेवार समझने की कोशिश करें तो। रायपुर जिले में 782 पद दुर्ग जिले में 332 पद, बिलासपुर में 168,  मुंगेली में 139, धमतरी 108, बलरामपुर में 259, नारायणपुर में 477, बीजापुर में 390 और कांकेर समेत अन्य जिले में भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 

योग्यता, आयु सीमा और कितनी सैलरी

छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में होने वाली भर्ती में 12 या कोई समकक्ष परीक्षा में पास होना जरूरी है। इसके साथ ही आवेदक की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष तक हो । इन आवेदन में जाति आधार पर आरक्षण भी दिया जा रहा है‌ अनुसूचित जाती, जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग जो गैर क्रीमीलेयर की श्रेणी में आता है उन्हे 5 वर्ष तक की आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके साथ ही 19500 रुपए प्रतिमाह के अलावा डीए आदि भत्ते दिए जाने की बात है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker