UP: सुलतानपुर में डीजे पर डांस करने के विवाद में किशोर की चाकू घोंपकर हत्या

अखंड नगर थाने के बेलवाई गांव में बीती रात बरातियों और घरातियों में डीजे की धुन पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में किशोर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव में दो अन्य युवक भी चाकू लगने से घायल हो गए। आरोपित बराती घटना के बाद फरार हो गए। पुलिस की निगरानी में किसी तरह शादी कराई गई।

गांव में श्यामलाल की बेटी अमृता की शादी थी, बरात जौनपुर के थाना शाहगंज के हुसैनपुर बसहर से आई थी। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर जनवासा था। वहां से बरात द्वारचार के लिए निकली। 11 बजे के करीब गांव के अंदर जैसे ही पहुंची, स्थानीय बच्चे भी डीजे की धुन पर नाचने लगे। यह बात कुछ बरातियों को नागवार गुजरी। उन लोगों ने नाच रहे लड़कों को मारना पीटना शुरू कर दिया।

उस समय गांव के सभी युवा बरातियों के आवभगत की तैयारी में लगे थे। बरातियों से मार खाने वाले बच्चों में बारह वर्षीय सचिन ने अपने घर जाकर बड़े भाई 16 वर्षीय सूरज को इसकी जानकारी दी। इसके बाद गांव के कुछ युवक मौके पर पहुंच गए। उन पर करीब छह बरातियों ने हमला कर दिया। इस बीच एक बराती ने सूरज पुत्र पूर्णमासी निवासी बेलवाई के सीने में चाकू घोंप दिया जो सीधे उसके दिल पर लगी।

इससे मौके पर ही मौत हो गई। यह देख गांव के अन्य युवक बीच बचाव के प्रयास में आगे बढ़े तो हमलावर चाकूबाज ने सचिन और अजय को भी चाकू मार घायल कर दिया। घटना से अफरातफरी मच गई। भीड़ बढ़ती देख हमलावर मौका देख फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

शांति व्यवस्था बनाने के साथ ही अपनी निगरानी में विवाह संपन्न कराया। साथ ही पूछताछ के लिए कुछ बरातियों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि मृतक सूरज के पिता पूर्णमासी की तहरीर पर रिपोर्ट लिखी जा चुकी है। तीन लोगों को तहरीर में नामजद किया गया है। उनकी तलाश चल रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker