अल्पविकसित व मलिन बस्तियों में बड़े स्तर पर विकास कार्यों को गति देगी योगी सरकार

  • मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के जरिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों को पूर्ण करने पर राज्य सरकार का फोकस
  • सीएम योगी के विजन के अनुसार, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, महाराजगंज समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कुल 229 विकास से जुड़ी योजनाओं को किया जाएगा पूरा
  • विभिन्न प्रकार के मार्गों, नालियों व दीवारों के निर्माण और दुरुस्तीकरण प्रक्रिया में लाई जाएगी तेजी

लखनऊ, योगी सरकार प्रदेश में नागरिक सुविधाओं में वृद्धि कर मलिन व अल्पविकसित बस्तियों में रहने वाली जनता की जीवनशैली में परिवर्तन लाने के लिए प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सीएम योगी के विजन के अनुरूप एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत प्रदेश में महाराजगंज, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बस्ती, कन्नौज, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा तथा बाराबंकी के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 229 विकास कार्यों को पूर्ण करने की तैयारी की गई है। इन विकास कार्यों में विभिन्न प्रकार के मार्गों, नालियों व दीवारों के निर्माण व मरम्मत समेत अन्य अवसंरचनाओं की निर्माण प्रक्रिया को भी पूर्ण किया जाएगा। इन कार्य योजनाओं को पूर्ण करने के लिए 24.67 करोड़ रुपए की धनराशि को प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी कर दिया गया है। तीन प्रकार की अलग-अलग परियोजनाओं के जरिए इन निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाएगा जिनमें से दो परियोजनाओं के लिए पहली किस्त के तौर पर 14.79 व 9.48 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है, जबकि तीसरी परियोजना के लिए दूसरी किस्त के तौर पर 40.19 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है।

निर्माण प्रक्रिया से मलिन बस्तियों के विकास की बढ़ेगी रफ्तार

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत तीन प्रमुख विकास परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई है। इनमें से पहली परियोजना के अंतर्गत महराजगंज, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बस्ती, कन्नौज, वाराणसी व गोरखपुर में सीसी रोड व नाली निर्माण जैसे कार्यों को पूर्ण करने के लिए 19.71 करोड़ रुपए की प्राविधानित राशि के सापेक्ष पहली किस्त के तौर पर 14.79 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। इसमें अलीगढ़ में 19 विकास कार्यों के लिए 3.03 करोड़, महाराजगंज में 8 विकास कार्यों के लिए 98 लाख, लखीमपुर खीरी में 3 विकास कार्यों के लिए 73.26 लाख, बस्ती में 3 परियोजनाओं के लिए 61 लाख, वाराणसी में 34 परियोजनाओं के लिए 4.55 करोड़, कन्नौज में 10 परियोजनाओं के लिए 80 लाख तथा गोरखपुर में 17 विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए 4.05 करोड़ रुपए की धनराशि पहली किस्त के तौर पर जारी की गई है।

लखनऊ के कई इलाकों की अल्प विकसित बस्तियों का होगा कायाकल्प

मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत तीन प्रमुख विकास परियोजनाओं में से दूसरी परियोजना के अंतर्गत लखनऊ, आगरा व बाराबंकी समेत प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में अल्पविकसित व मलिन बस्तियों में विकास कार्यों को पूर्ण करने का खाका खींचा गया है। इस क्रम में, लखनऊ में सीसी रोड व नाली निर्माण जैसे कार्यों को पूर्ण करने के लिए कुल 94 विकास कार्यों के लिए प्राविधानित 13.77 करोड़ रुपए की कुल लागत में से पहली किस्त के तौर पर 6.88 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। इससे लखनऊ नगर निगम के अंतर्गत आने वाले मालवीय नगर, जानकीपुरम, सआदतगंज, न्यू हैदरगंज, बालागंज, इब्राहिमपुर, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, खरगापुर, फैजुल्लागंज, अबरारनगर, कन्हैया माधवपुर, विवेकानंदपुरी व नगर पंचायत के आधीन आने वाले मलिहाबाद क्षेत्र में विभिन्न कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।

आगरा व बाराबंकी की मलिन बस्तियों में भी होगा विकास कार्य

लखनऊ की ही तरह आगरा में भी 7 विकास कार्यों के लिए 1.35 करोड़ रुपए की प्रावधानित राशि के सापेक्ष 67 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है। इसी तरह, महाराजगंज में 7 विकास कार्यों के लिए प्रावधानित 1.19 करोड़ के सापेक्ष 59.56 लाख, लखीमपुर खीरी में एक विकास कार्य के लिए 44.81 लाख के सापेक्ष 22.4 लाख, बस्ती में 2 विकास कार्यों के लिए 69.43 लाख के सापेक्ष 34.71 लाख, कन्नौज में 13 विकास कार्यों के लिए प्रावधानित एक करोड़ रुपए के सापेक्ष 50.28 लाख व वाराणसी में 3 परियोजनाओं के लिए प्राविधानित 50.68 लाख रुपए के सापेक्ष 25.34 लाख रुपए की धनराशि पहली किस्त के तौर पर प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति के बाद जारी कर दी है। वहीं, तीसरी परियोजना के तहत बाराबंकी के नगर पंचायत क्षेत्र बेलहरा में 5 विकास कार्यों को पूर्ण करने के लिए कुल 50.24 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई थी। इसमें से पहली किस्त के तौर पर 10.04 लाख रुपए की धनराशि पहली किस्त के तौर पर आवंटित की जा चुकी है, वहीं वर्तमान में 40.19 लाख रुपए की धनराशि को दूसरी किस्त के तौर पर जारी कर दिया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker