तमंचा लेकर महिला का डांस करते हुए वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस
विवाह समारोह में हाथ में तमंचा लेकर महिला का डांस करते हुए एक वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। उक्त वीडियो देवबंद क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।
शादी समारोह का है वीडियो
बताया जा रहा है कि यह वीडियो नगर के एक मोहल्ले का है और विवाह समारोह के दौरान बनाया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि विवाह समारोह के दौरान दो पक्षों में कहासुनी हुई और इसके बाद यह वीडियो एक पक्ष के लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे इस वीडियो की पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह का कहना है कि मामला अभी संज्ञान में आया है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।