CJI महुआ मोइत्रा की याचिका पर लेंगे फैसला, पढ़ें पूरी खबर….

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महुआ मोइत्रा की याचिका पर टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि TMC नेता महुआ मोइत्रा के लोकसभा से निष्कासन को चुनौती देने वाली याचिका को सूचीबद्ध करने पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ फैसला लेंगे।

CJI लेंगे याचिका पर फैसला- पीठ

जज संजय किशन कौल और सुधांशु धूलिया की पीठ के समक्ष महुआ मोइत्रा की याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने की अपील की गई थी। जज कौल ने वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी से कहा कि इस पर फैसला सीजेआई लेंगे।

महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने लोकसभा से अपने निष्कासन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। उन्हें एक कारोबारी से उपहार और अवैध रिश्वत लेने का दोषी ठहराया गया था।

संसदीय कार्य मंत्री ने पेश की थी रिपोर्ट

लोकसभा की आचार समिति ने उस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है, जिसमें मोइत्रा को पैसे लेकर सवाल पूछने’ के मामले में अनैतिक और अशोभनीय आचरण का जिम्मेदार माना गया था। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 8 दिसंबर को संसद में रिपोर्ट पेश की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker