बिजली के घरेलू उपभोक्‍ताओं ने कार्मशियल वालों ने OTS का उठाया ज्यादा फायदा

बिजली विभाग की आठ नवंबर से शुरू एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में ब्याजमाफी का लाभ लेने वाले सबसे अधिक आटा चक्की और दूसरे बड़े उद्योग चलाने वाले लोग हैं। दूसरे स्थान पर सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय हैं तो वहीं घरेलू कनेक्शनधारियों ने कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अभी तक शहर में अलग-अलग भार के चिह्नित 22.16 फीसदी कनेक्शनधारियों ने ओटीएस का लाभ लिया है। 

एकमुश्त समाधान योजना में शहर के एक लाख एक हजार 536 कनेक्शनधारियों को शामिल किया गया है। इनमें से अब तक कुल 22 हजार 507 कनेक्शनधारियों ने योजना का लाभ लिया है। योजना का लाभ लेने वाले सबसे अधिक 34.09 फीसदी एलएमवी-6 यानी आटा-चक्की और इंडस्ट्री चलाने वाले कनेक्शनधारी हैं।

दूसरे स्थान पर एलएमवी-4 की श्रेणी में आने वाले 23.18 फीसदी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान हैं। योजना का सबसे कम 11.62 प्रतिशत लाभ लेने वाले एलएमवी-5 यानी ट्यूबवेल के कनेक्शनधारी हैं। मुख्य अभियंता पीके सिंह का कहना है कि जिस श्रेणी में प्रगति कम है वहां अधिकारियों से प्रचार-प्रसार करने और कनेक्शनधारी को जागरूक करने के लिए निर्देश दिया गया है।

आठ नवंबर से शुरू योजना की प्रगति

श्रेणी उपभोक्ता लाभ लिया प्रतिशत
एलएमवी-1 86830 19362 22.29
एलएमवी-2 14462 3079 21.29
एलएमवी-4 69 16 23.18
एलएमवी-5 43 05 11.62
एलएमवी-6 132 45 34.09

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker