तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट…
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 11 दिसंबर की सुबह 6 बजे देश में मौजूद तेल कंपनियों ने देश के हर छोटे-बड़े शहरों के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी कर दीं है।
हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर आज भी कीमतों को स्थिर रखा गया है लेकिन ईंधन की कीमतों के रिवीजन के दौरान कुछ शहरों में तेल की कीमतों में कुछ पैसों का बदलाव जरूर देखने को मिल रहा है। जानिए आपके शहर में क्या है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत।
यहां बदले तेल के दाम
गुड रिटर्न के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:
शहर पेट्रोल (कीमत रुपये प्रति लीटर) डीजल (कीमत रुपये प्रति लीटर)
नोएडा 96.59 89.76
गुरुग्राम 96.99 89.86
पटना 107.59 94.36
लखनऊ 96.58 89.77
भुवनेश्वर 103.47 95.03
जयपुर 108.16 93.43
इन शहरों में ऑयल प्राइस स्थिर
शहर पेट्रोल (कीमत रुपये प्रति लीटर) डीजल (कीमत रुपये प्रति लीटर)
नई दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
तिरुवनंतपुरम 109.73 98.53
मुंबई 106.31 94.27
चैन्नई 102.63 94.24
चंडीगढ़ 96.20 84.26
हैदराबाद 109.66 97.82
बेंगलुरु 101.94 87.89