POCO ने जल्द POCO X6 Pro 5G करेगा लॉन्च, जानिए खासियत…
POCO ने इस साल की शुरुआत में अपने कस्टमर्स के लिए POCO X5 5G सीरीज को लॉन्च किया था , जिसमें दो स्मार्टफोन- POCO X5 5G और POCO X5 Pro 5G शामिल थे। अब कंपनी इसके सक्सेसर POCO X6 Pro 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि इस फोन NBTC और BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। जिसमें इसके लॉन्च होने की बात सामने आई है। साथ ही इस फोन की रैम, स्टोरेज और चार्जिंग डिटेल्स की भी जानकारी मिली है।
FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखा फोन
- जैसा कि हम बता चुके कि POCO X6 Pro 5G को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस फोन को 2311DRK48G मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
- लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि ये फोन दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन- 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज में आ सकता है।
- FCC लिस्टिंग से ये पता चला है कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ऑप्शन 5G क्षमताओं और NFC सपोर्ट के साथ आता है। POCO X6 Pro 5G में आपको Xiaomi HyperOS 1.0 अपडेट मिलता है।
- इसके अलावा FCC सर्टिफिकेशंस में यह पता चला है कि फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Redmi K70e में रीब्रांड होगा डिवाइस
- नई रिपोर्ट में पता चला है कि POCO X6 Pro 5G को Redmi K70e के रीब्रांडेड वर्जन के रूप आएगा। बता दें कि इस फोन तो पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। अब Redmi K70e को 2311DRK48C मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
- इसके भारतीय वर्जन को 2311DRK48I मॉडल नंबर के साथ BIS सर्टिफिकेशंस पर देखा गया है। अगर ये Redmi K70e की रीब्रांडिंग के साथ आने वाला है तो इसे 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले, 120Hz डिस्प्ले, 1,800nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
- इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर, 64MP OIS मुख्य कैमरा, 16GB तक LPDDR5X रैम और 5,500mAh बैटरी के साथ 90W फास्ट चार्जिंग मिलती है।