10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर नौकरियां, जानिए पूरी डिटेल्स….
उत्तर रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC Northern Railway) ने 3093 अपरेंटिसशिप की नौकरियां निकाली है. इसके लिए आवेदन 11 दिसंबर 2023 से 11 जनवरी 2024 तक होगा. अपरेंटिसशिप के लिए भर्ती 10वीं और ITI में मिले मार्क्स के आधार पर होगा. अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट 12 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी. उत्तर रेलवे में अपरेंटिसशिप जॉब के लिए क्वॉलिफिकेशन की बात करें तो 10वीं कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स से पास होना चाहिए. इसके साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI भी किया होना आवश्यक है.
आवेदन शुल्क:-
उत्तर रेलवे में अपरेंटिसशिप के लिए अप्लीकेशन फीस 100 रुपये है. हालांकि एससी, एसटी, इडब्लूएस, PwBD और महिला कैंडिडेट्स के लिए आवेदन फ्री है.
आयु सीमा:-
उत्तर रेलवे में अपरेंटिसशिप के लिए आयु सीमा 15 से 24 साल है. लेकिन एससी/एसटी को 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को तीन साल की छूट मिलगी. वहीं दिव्यांग कैंडिडेट्स को अधिकम उम्र सीमा में 10 साल की छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन सिर्फ मेरिट के आधार पर होगा. मेरिट 10वीं और आईटीआई में मिले मार्क्स के एवरेज परर्सेंटेज से बनेगी. 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने आवश्यक हैं. ITI एवं 10वीं के मार्क्स को बराबर वेटेज मिलेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट क्लस्टर, ट्रेड और कम्युनिटी वाइज बनेगी.
ऐसे करें आवेदन:-
-सबसे पहले उत्तर रेलवे के रिक्रूटमेंट सेल के पोर्टल https://www.rrcnr.org/ पर जाएं.
-अब होम पेज पर ऑनलाइन अप्लीकेशन का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
-अब अप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
-अप्लीकेशन फीस पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट करें.
-सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के रेफरेंस के लिए रख लें.