मेंटल हेल्थ के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

हम हमेशा अपनी शारीरिक हेल्थ का ज्यादा ध्यान रखते है लेकिन हम भूल जाते है कि हमारी मेंटल हेल्थ भी हमारे लिए उतनी ही जरूरी है जितनी कि शारीरिक हेल्थ. इसलिए उसको दुरूस्त रखना भी उतना ही ज्यादा जरूरी है जितनी की फिजिकल हेल्थ को रखना.

हालांकि दोनों अलग अलग नहीं है. अगर हम एक हेल्दी रूटीन फॉलो करें तो हमारी शारीरिक और मानसिक दोनों ही हेल्थ बढ़िया रहेंगी. तो चलिए एक्सपर्ट से जानते है कि वो कौन से आदतें हैं जिन्हें हम अपनी रोजर्मरा की जिंदगी में जोड़कर अपने ब्रेन फंक्शन और मेंटल हेल्थ को दुरूस्त रख सकते हैं.

1. पर्याप्त नींद लें

एक साउंड स्लीप आपके मांइड को सबसे ज्यादा रिलेक्स करती है. डॉक्टर के मुताबिक सही समय पर सोना और सही समय पर जागना आपकी मेंटल हेल्थ पर डायरेक्ट इम्पैक्ट डालता है. इसलिए एक निश्चित समय पर सोने का रूटीन बनाएं और बिना रूकावट वाली 6-8 घंटे की नींद अवश्य लें. आपका माइंड जितना रिलैक्स होगा वो उतना बेहतर परफार्म करेगा. इससे आपका दिमाग फोक्सड होता है और आपकी एकाग्रता बढ़ती है जिससे आप अच्छा परफार्म करते हैं.

2. रोजाना एक्सरसाइज करें

रोजाना एक्सरसाइज का नियम आपको शारीरिक रूप से हेल्दी रखने के साथ साथ आपको मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है. रोजाना 15 से 30 मिनट की वॉक या एक्सरसाइज से आपकी मेंटल हेल्थ दुरूस्त रहती है. जब आप एक्सरसाइज करते है तो आपकी बॉडी में हैप्पी हार्मोंस जनरेट होते है जिससे आप शांत और स्वस्थ महसूस करते हैं.

3. हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लें

डॉक्टर ने बैलेंस्ड और शांत दिमाग के लिए बैलेंस्ड और हेल्दी डाइट को जरूरी बताया है. जैसा कि कहा जाता है जैसा आपका अन्न वैसा आपका मन. हमारे शास्त्रों में भी वर्णित है कि हमारे आहार का सीधा असर हमारे मन पर पड़ता है. इसलिए सात्विक और हेल्दी खाना खाएं ताकि आपका दिमाग शांत और टेंशन फ्री रहें.

4. नशे से दूर रहें

डॉक्टर के अनुसार किसी भी तरह के नशे की आदत आपकी मेंटल हेल्थ को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. इसलिए हमें किसी भी तरह की नशे की लत से बचना चाहिए.

5. सोशल कनेक्ट बनाएं

डॉक्टर मनतोष कहते हैं कि अगर आप अपने दोस्तों, परिवारजनों और रिश्तेदारों से जितना अच्छा कनेक्ट रहते है आपकी मेंटल हेल्थ उतनी ही अच्छी रहती है. इसलिए लोगों से बात कीजिए और अपनी बात को शेयर कीजिए. क्योंकि बातें शेयर करने से आपका मन हल्का होता है और शांत महसूस करते हैं.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker