हार के बाद EVM को दोष देना ठीक नहीं, भूपेश बघेल से अलग टीएस सिंहदेव का रुख

छत्तीसगढ़ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शानदार जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस को 90 में से केवल 35 सीटें मिली हैं। इस हार के बाद भूपेश बघेल ने गुरुवार को कहा था कि अगर कोई ईवीएम के बारे में जरा भी आलोचना करता है, तो भाजपा को बहुत जोर से मिर्ची लगती है। ऐसे में अब ईवीएम को लेकर टीएस सिंहदेव का रुख सामने आया है। उन्होंने कहा कि हार के बाद ईवीएम को दोष देना ठीक नहीं।

हार के बाद EVM को दोष देना ठीक नहीं…

एक पत्रकार ने टीएस सिंहदेव से पूछा, ‘जो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार हुई है, आपको क्या लगता है, जनता ने हराया है या ईवीएम ने? टीएस बाबा ने कहा, ‘देखिए… हारने के बाद ईवीएम का बात उठाना उचित नहीं लगता है। मैं ईवीएम के पक्ष में इसलिए नहीं हूं क्योंकि मैं ये देख रहा हूं कि विकसित से विकसित देशों ने इस प्रणाली को त्याग दिया है। वहां बैलेट से ही वोटिंग होती है, चाहे वो अमेरिका हो या जर्मनी हो या जापान… ये देश हमसे तकनिकि में ज्यादा ही होंगे, कम नहीं होंगे या बराबर स्थिति पर होंगे। तो ईवीएम को उन्होंने त्यागा हमको भी त्याग देना चाहिए। यह समय नहीं है, चुनाव में विपरीत परिणाम आने पर ईवीएम का चर्चा करने का।’

हार की जिम्मेदारी किसकी?

टीएस सिंहदेव से यह पूछने पर कि इस हार की जिम्मेदारी किसकी है? उन्होंने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में दिख रहा है कि हम (कांग्रेस) ट्राइबल और शहरी एरिया में पीछे हुए हैं। भाजपा का वोट शेयर करीब 14 परसेंट बढ़ गया है। पोलिंग बूथ के साथी से लेकर, मेरे से लेकर, हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है।’

बता दें कि शुक्रवार को कांग्रेस आलाकमान ने पांच राज्यों में हुए चुनाव को लेकर दिल्ली में एक समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल, राज्य इकाई प्रमुख दीपक बैज, टीएस सिंहदेव समेत कई नेता पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में चुनाव के नतीजों पर समीक्षा की जाएगी और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।   

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker