बिहार: नीतीश सरकार 70 हजार से ज्यादा बुजुर्गों को दे रही सहायता राशि, जानिए…
राज्य सरकार बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने के लिए सीएम वृद्धजन पेंशन योजना के तहत आर्थिक सहायता कर रही है। भभुआ जिले में इस योजना के अंतर्गत 70028 बुजुर्गों को प्रतिमाह राशि मिल रही है। जिससे वे अपना जीवन जी रहे हैं।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार यह योजना वर्ष 2019- 20 से कार्यान्वित है। इस योजना के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के के वृद्धों को चार सौ रुपये प्रतिमाह तथा 80 आयु वर्ग से अधिक वृद्धों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लाभुकों को राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाता है। इस संबंध में सहायक निदेशक अतुल कुमारी ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की छह पेंशन योजनाओं से सहायता राशि दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना का लाभ केंद्र व राज्य सरकार से कोई वेतन, पेंशन, पारिवारिक पेंशन या सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे वृद्ध इस योजना की राशि पाने के योग्य नहीं है। सहायक निदेशक ने कहा कि जिले में सभी पेंशन योजनाओं में 168679 को सहायता राशि मिल रही है।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की राशि पाने वाले भभुआ के लाभुकों की संख्या-
प्रखंड – लाभुकों की संख्या
अधौरा- 1564
भभुआ- 11315
चैनपुर-9105
चांद- 6246
दुर्गावती-5481
नुआंव-5730
भगवनापुर-3673
मोहनियां- 8897
रामगढ़ 5987
रामपुर- 4273
कुदरा-7757
छह पेंशन योजनाओं की राशि पाने वाले लाभुकों की संख्या-
प्रखंड – लाभुकों की संख्या
अधौरा-4346
चैनपुर-20926
चांद-15151
दुर्गावती-14136
नुआंव-10820
भगवनापुर-11210
भभुआ- 30694
मोहनियां- 21657
रामगढ़-13278
रामपुर-10310
कुदरा- 16133