श्रीरामकथा षष्टम दिवस: धरमु न दूसर सत्य समाना, आगम निगम पुरान बखाना॥
हमीरपुर। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्पों को समर्पित लोदीपुर निवादा में चल रही त्रिलोकीनाथ प्रभु श्रीराम की पावन और निर्मल कथा का आज षष्टम दिवस पूर्ण हुआ।
कथा व्यास पूज्य संत विजय कौशल जी महाराज के श्रीमुख से भगवान श्रीराम जी के विवाह के पश्चात अवध में पधारे व प्रभु श्रीराम जीवन चरित्र की पावन महिमा के प्रसंगों को सुनकर मण्डप राममय हो गया ।
भक्ति और संगीत से ओतप्रोत पावन कथा का रसपान करने के लिए षष्टम दिवस पर डॉ आशीष गौतम,महेशचंद्र चतुर्वेदी अपर महाधिवक्ता हाईकोर्ट, किरण चतुर्वेदी,शिवशंकर सिंह कार्यक्रम प्रभारी, कार्यक्रम संयोजक राठ विधायक मनीषा अनुरागी,राकेश गोस्वामी विधायक महोबा, डॉ उमेश पालीवाल,राकेशराम त्रिपाठी, लेखराम अनुरागी,सुनील पालीवाल,दुष्यंत सिंह परिहार, अभिषेक तिवारी संयोजक हमीरपुर इकाई व कार्यकर्ता बंधु और बड़ी संख्या में सुधि श्रोता मौजूद रहे।