केरल में दहेज की मांग पर महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने मंगेतर को किया अरेस्ट

केरल के तिरुवनंतपुरम में दहेज के कारण शादी से पिछने हटने और महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक सरकारी डॉक्टर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। सरकारी स्नातकोत्तर डॉक्टर पर अपनी महिला सहकर्मी पर आत्महत्या करने का आरोप है।

पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

मालूम हो कि सरकारी स्नातकोत्तर डॉक्टर आरई रुवैस की गिरफ्तारी कॉलेज के ऑर्थो विभाग में स्नातकोत्तर छात्र डॉ. शहाना की एक अपार्टमेंट में मृत पाए जाने के दो दिन बाद हुआ है। पुलिस के मुताबिक, आरई रुवैस को आज तड़के करुनागप्पल्ली स्थित उसके घर से पूछताछ के लिए ले जाया गया और बाद में उसकी गिरफ्तारी की गई। 26 वर्षीय मेडिकल की छात्रा अपने अपार्टमेंट में बेहोश पाई गई थी और बाद में मंगलवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दी प्रतिक्रिया

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के कार्यालय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने इस मामले में आरोपी को निलंबित कर दिया है। वहीं, मंत्री ने अपने एक बयान में इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

भारी दहेज की मांग कर रहा था रुवैस का परिवार

वहीं, स्नातकोत्तर छात्र डॉ. शहाना के परिवार ने आरोप लगाया कि रुवैस और उसके रिश्तेदारों द्वारा अत्यधिक दहेज की मांग के कारण शहाना अवसाद में थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। इस बीच, शहाना के भाई जसीम नास ने बताया कि रुवैस और उनका परिवार, खासकर उनके पिता भारी दहेज लेने की मांग पर अड़े हुए थे। शहान के कुछ दोस्तों ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर शहाना लंबे समय से उदास रहती थी।  

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker