सीएम केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड के 15 साल के CAG ऑडिट का दिया आदेश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सीएजी ऑडिट का आदेश दे दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि दिल्ली सरकार किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेगी।
केजरीवाल ने सीएजी को दिल्ली जल बोर्ड का बीते 15 वर्ष का ऑडिट करने को कहा है। विपक्ष बीते काफी समय से दिल्ली जल बोर्ड में अनियमितताओं का आरोप लगा रहा है।
जल मंत्री आतिशी ने इसे लेकर कहा है कि वित्त विभाग ने जल बोर्ड में आर्थिक अनियमितता को लेकर चिंता जाहिर की थी। हालांकि, उन्होंने कुछ स्पष्ट रूप से नहीं बताया था कि किस तरह गड़बड़ियां हैं। ऐसे में सीएजी ऑडिट अनिवार्य हो जाता है।
जल बोर्ड का ऑडिट डीजेबी एक्ट की धारा 69 और 19(3) के मुताबिक होगा।