गौमूत्र वाले बयान पर DMK ने भी की सेंथिलकुमार की निंदा, अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

डीएमके सांसद डॉ. एस सेंथिलकुमार ने मंगलवार को लोकसभा में अपने भाषण के दौरान हिंदी पट्टी को “गौमूत्र राज्य” बताया। उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया। भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार विरोध किया। वहीं, कांग्रेस ने भी इससे खुद को अलग कर लिया और नसीहत दे डाली। अब उनकी पार्टी ने भी इसकी निंदा की है। आपको बता दें कि बाद में सदन की कार्यवाही से उनके विवादित बयान को हटा दिया गया।

सेंथिलकुमार ने हिंदी बेल्ट में तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़) में भारतीय जनता पार्टी की जीत और तेलंगाना में हार का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा केवल हिंदी पट्टी के राज्यों में चुनाव जीत सकती है, दक्षिण भारत में नहीं। उन्होंने कहा, “बीजेपी की ताकत मुख्य रूप से हिंदी भाषी राज्यों में है, जिन्हें हम आम तौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं। आप दक्षिण भारत नहीं आ सकते हैं। आप देखिए तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में क्या हुआ। हम वहां बहुत मजबूत हैं।”

उनकी टिप्पणियों की भाजपा और सहयोगी कांग्रेस ने तुरंत आलोचना की, वहीं द्रमुक ने बाद में प्रतिक्रिया व्यक्त की है। डीएमके के सचिव ने एक बयान जारी कर कहा, “इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने उनकी टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।” आपको बता दें कि पार्टी के बयान से एक घंटे पहले सेंथिलकुमार ने एक्स पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, “पांच विधानसभा चुनावों के परिणामों पर टिप्पणी करते हुए मैंने अनुचित तरीके से एक शब्द का इस्तेमाल किया है। किसी गलत इरादे से उस शब्द का प्रयोग नहीं कर रहा हूं। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।”

इससे पहले स्टालिन के बेटे और खेल मंत्री उदयनिधि ने कहा था कि “सनातन धर्म को खत्म किया जाना चाहिए”। इसकी भी देश भर में निंदा हुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा, “एक भारतीय सांसद को एक अरब से अधिक भारतीयों द्वारा पूजी जाने वाली गौमाता और सनातनधर्म संस्कृति के खिलाफ अपमानजनक बयान देते देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे सहित कई लोग खुद को सनातनी मानते हैं।”

कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कार्ति चिदंबरम ने एक्स पर कहा, “शब्दों का चयन बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। असंसदीय है। सेंथिलकुमार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए।”

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, “गौमूत्र” वाली टिप्पणी को लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही से हटा दिया है। हालांकि, उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सेंथिलकुमार के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “उत्तर भारतीयों पर टिप्पणी करना दिखाता है कि इन लोगों ने एक बार नहीं अनेक बार उनका अपमान किया है। इसकी शुरूआत राहुल गांधी ने की थी। ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को DMK के साथ रहना जरूरी है?”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker