पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी और फायरिंग से मचा हड़कंप, दो हॉस्टल के छात्रों में हुई हिंसक झड़प
राजधानी में स्थित पटना यूनिवर्सिटी से बमबाजी की खबर सामने आ रही है। दो हॉस्टल के छात्रों में पहले भिड़ंत हुई और फिर बमबाजी हुई। घटना के तुरंत बाद यूनिवर्सिटी में पुलिस फोर्स पहुंच गई है। पूरे कैंपस में अभी दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दो हॉस्टल के छात्रों में झड़प
बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी और झड़प की यह पहली घटना नहीं है। कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। छात्रों के बीच अक्सर वर्चस्व को लेकर ऐसी झड़पें होती हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, नंदनी हॉस्टल और मिंटो हॉस्टल के छात्रों के बीच झड़प हुई और बमबाजी हुई। फायरिंग की भी सूचना मिल रही है।
भारी पुलिस फोर्स कैंपस में मौजूद
इस घटना के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से पुलिस को सूचित किया गया। भारी संख्या में पुलिस कैंपस में मौजूद है। आला अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। हालांकि, बमबाजी, फायरिंग और झड़प की घटना से पूरे कैंपस में दहशत का माहौल है।