दिल्ली- NCR में 250 के नीचे पहुंचा AQI, जानें अपने शहर का हाल…

दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार देखा गया है। दरअसल, देर रात दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट देखी गई है। हालांकि, अब भी प्रदूषण 300 के पार ही बना हुआ है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले कुछ दिनों में लोगों को साफ हवा में सांस लेने का मौका मिल जाएगा।

प्रदूषण स्तर में आई गिरावट

आज दिल्ली का ओवरऑल प्रदूषण लेवल 303 दर्ज किया गया है। इसके अलावा दिल्ली के अधिकतर इलाकों में भी एक्यूआई 300 के पार ही रहा है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के सोमवार की सुबह 9 बजे के डेटा के मुताबिक, आनंद विहार में एक्यूआई 311 रहा, द्वारका सेक्टर 8 में 337, आईजीआई एयरपोर्ट में 299, जहांगीरपुरी में 325, वजीरपुर में 330, रोहिणी में 341, ओखला में 314 और लोधी रोड में एक्यूआई 272 दर्ज किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर में भी देखी गई गिरावट

दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर में भी गिरावट देखी गई है। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 250, नोएडा में 240, गाजियाबाद में 200, फरीदाबाद में 240 और गुरुग्राम में एक्यूआई 250 के करीब रहा।  

प्रमुख शहरों का हाल

शहरAQI
दिल्ली303
मुंबई168
पटना296
इंदौर208
भोपाल150
हैदराबाद100
अहमदाबाद122
लखनऊ155

टॉप 10 प्रदूषित शहर की सूची

03 दिसंबर के डेटा के मुताबिक, बिहार का बेगुसराय देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा था। इसके बाद चेन्नई में एक्यूआई 386, अजमेर में 337, दिल्ली में 333, पटना में 304, सहरसा में 298, कटिहार में 263, छपरा में 240, नई दिल्ली यूएस एंबेसी में 226 और बिहार के मोतिहारी में 209 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker