मां की डांट से आहत होकर 16 साल के युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
भागलपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां छोटी सी बात पर छात्र ने अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। घटना गोपालपुर थाना इलाके सुकटिा बाजार की है। जहां मां की डांट से आहत होकर 16 साल के आदर्श कुमार ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक आदर्श कुमार मैट्रिक का छात्र है। और कुछ दिनों बाद उसकी परीक्षा होनी है। जिसको लेकर उसकी मां ने पढ़ाई के लिए उसे डांटा था। और खेल-कूद की बजाय पढ़ाई करने को कहा था। इसी बात से आहत होकर आदर्श ने कमरे में जाकर बहन के दुपट्टे से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जब इस घटना की जानकारी परिवारावालों को लगी तो सभी सदमे में आ गए।
मां का रो-रोकर बुरा है। रह-रहकर उसे यही याद आ रहा है कि क्यों उसने बेटे को डांट लगाई। वहीं लड़के के पिता का कहना है कि बेटा हर समय खेलने कूदने में रहता था, पढ़ना नही चाहता था। इसी बात को लेकर उसकी मां ने उसे डांट दिया था। और पढ़ने को कहा था। लेकिन किसी को ये नहीं पता था कि इतनी बात आदर्श को इतनी बुरी लगेगी कि वो अपनी जीवनलीला ही खत्म कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकप पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल नवगछिया भिजवाया भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है।