करण जौहर ने मन्नारा चोपड़ा की लगाई जमकर क्लास, जानिए वजह…
बिग बॉस 17 की शुरुआत से मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारूकी अच्छे दोस्त थे। दोनों की दोस्ती को दर्शक भी काफी पसंद करते हैं। कई बार बिग बॉस भी दोनों को साथ में कन्फेशन रूम में बुलाकर बात करते हैं। इतना ही नहीं मन्नारा जब भी अकेले पड़ती हैं तो मुनव्वर उनके साथ खड़े होते हैं। लेकिन कुछ दिनों से मन्नारा, मुनव्वर के साथ काफी अलग बिहेव कर रही हैं। कई बार वह उनसे लड़ती हैं और अब इसके लिए करण जौहर उनकी क्लास लगाएंगे।
मन्नारा की लगी क्लास
दरअसल, इस वीकेंड का वार में सलमान खान की जगह करण जौहर आएंगे। शो का प्रोमो आया है जिसमें वह मन्नारा को डबल स्टैंडर्ड कहते हैं। करण कहते हैं कि मन्नारा के पास एक ही काम है दोस्ती का वैलिडेशन मांगना। करण फिरपूछते हैं कि जब अनुराग डोभाल ने आपके बेस्ट फ्रेंड मुनव्वर को नॉमिनेट किया तो आपने क्यों नहीं विरोध किया। क्या ये दोस्ती है? मेरे हिसाब से इसे डबल स्टैंडर्ड कहते हैं।
अंकिता को भी सुनाया
करण, अंकिता से पूछत हैं कि क्या आपने मुनव्वर से इसलिए दूरी बना ली है क्योंकि उनकी प्रायोरिटी मन्नारा है? इस पर अंकिता कहती हैं कि मेरी दिक्कत यह है कि मैं इमोशनल इंसान हूं। करण कहते हैं, मैं ऐसी हूं, मैं इमोशनल हूं, मुझे बुरा लगता है तो मैं मुंह पर बोलती हूं, ये सब हम सुनते हैं, लेकिन आपके एक्शन से पता नहीं चलता। इसके बाद अंकिता कहती हैं, एक और वजह है और वो है कि मैं पोजेसिव हूं तो करण कहते हैं ये बोलो ना, डंके की चोट पर बोलो।
तहलका होंगे बाहर
अभिषेक और तहलका के बीच हाल ही में लड़ाई हो गई और इस दौरान तहलका, अभिषेक के साथ फिजिकल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस गलती की वजह से तहलका को बाहर कर दिया जाएगा।