दोस्तों के साथ बना रहे है कैंपिंग का प्लान, ट्रिप को मजेदार बनाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो…
दोस्तों संग घूमने फिरने के लिए यूं तो काफी सारी जगह हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली के आस-पास किसी एड्वेंचर्स जगह पर जाना चाहते हैं तो ऋषिकेश बेस्ट है। ये एक ऐसी डेस्टिनेशन है जहां पर आप खूब सारी एड्वेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। ये जगह कैंपिंग के लिए बेस्ट हैं। हालांकि, कुछ लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर कैंपिंग और एक्टिविटीज के लिए कहां जाएं। ऐसे में यहां जानिए ऋषिकेश में कैंपिंग से जुड़ी डिटेल्स-
कैंपिंग के लिए जाएं शिवपुरी
ऋषिकेश से 16 किमी दूर शिवपुरी एक छोटा सा गांव है, जो कई एक्टिविटीज के लिए काफी फेमस है। यहां आप लग्जरी कैंपिंग से लेकर बजट फ्रेंडली कैम्पिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसी के साथ रिवर राफ्टिंग, बॉनफायर, बंजी जम्पिंग, कायकिंग, जिपलाइन, स्काइसाइकिल जैसी मजेदार एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं।
यहां कैंपिंग और राफ्टिंग है फेमस
ऋषिकेश को कैंपिंग और राफ्टिंग जैसी एड्वेंचर एक्टिविटी के लिए परफेक्ट जगह है। यहां कई ऐसे कैम्प स्पॉट हैं, जो नदी के पास हैं। यहां आप लग्जरी और बजट फ्रेंडली कैम्पिंग रात गुजार सकते हैं। यहां कैंपिंग के दौरान आप डीजे नाइट को एंजॉय कर सकते हैं। इसी के साथ आपको कैंपिंग में लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट भी मिलता है।
होती हैं कई एक्टिविटी
रिवर राफ्टिंग- रिवर राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश फेमस है। कैंपिंग के दौरान आपको यहां कई ऑपरेटर मिल जाएंगे जो रिवर राफ्टिंग करवाते हैं। अगर आप कुछ ऐसी शानदार एक्टिविटी का मजा लेना चाहते हैं, तो यहां साल के किसी भी समय जा सकते हैं।
बंजी जंपिंग- ऋषिकेश में बंजी जंपिंग काफी फेमस है। इस एक्टिविटी को पूरी सेफ्टी के साथ करवाया जाता है। जैसे ही आप ऊंचाई से गिरेंगे आपको आसपास की घाटी और नीचे बहती नदी का आकर्षक नजारा देखने को मिलेगा।
फ्लाइंग फॉक्स- इस एक्टिविटी को करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। इसके लिए आपको एक रस्सी से बांधा जाता है और फिर आगे की तरफ रस्सी के जरिए भेजा जाता है। एक जगह से दूसरी जगह तक की दूरी काफी होती है जिस वजह से लोगों का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाता है।