उत्तराखंड: ‘बन टिक्की’ की शूटिंग करने पहुंचे अभय देओल, लोगों की लगी भीड़
सरोवर नगरी की खूबसूरती बॉलीवुड को अपनी ओर खींचने लगी है। अक्टूबर में तीन पत्ती फिल्म की शूटिंग को लेकर अभिनेत्री काजोल, कृति सेनन समेत तमाम कलाकार यहां पहुंचे थे। अब अभिनेता अभय देओल बन-टिक्की फिल्म की शूटिंग के लिए नैनीताल पहुंचे हैं।
बुधवार को अभय ने मॉल रोड, मल्लीताल रिक्शा स्टैंड व पंत पार्क में झील किनारे कई सीन फिल्माए। इस दौरान उनके दीदार को प्रशंसकों का तांता लगा रहा। अगले 22 दिनों तक शहर व समीपवर्ती क्षेत्रों में फिल्म की शूटिंग होगी। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में इस फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में हुई थी। वहां से बुधवार को टीम नैनीताल पहुंची।
बड़े कलाकारों संग स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
स्थानीय कलाकार चारु तिवारी सहित अन्य को भी इस फिल्म में अभिनय का मौका मिलेगा। प्रोड्यूसर मयंक सिंह ने बताया कि फिल्म के डायरेक्टर फरहान अंसारी हैं। इसमें जीनत अमान और शबाना आजमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। नैनीताल में अभय देओल व नुसरत बलूचा की ही शूटिंग होगी। जिसमें से अधिकांश शूटिंग शहर के स्कूलों में की जानी है।