UP पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, 200 से अधिक दारोगाओं का किया गया ट्रांसफर

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस तेज रफ्तार में चल रही है। दूसरे जोन और कमिश्नरेट में स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को कार्यमुक्त किया जा रहा है। इसके अलावा कमिश्नरेट के तीनों जोन गंगानगर, यमुनानगर और शहर क्षेत्र में तैनात 225 दारोगाओं को एक से दूसरे जोन में स्थानांतरित किया गया है।

मंगलवार रात जारी आदेश के तहत कमिश्नरेट के एक जोन में तीन वर्ष से ज्यादा समय से तैनात उपनिरीक्षक को दूसरे जोन के थाना चौकी में भेजा गया है। ऐसे में शहर कोतवाली, सिविल लाइंस, धूमनगंज, कैंट, करेली, कीडगंज समेत अन्य थानों में ज्यादातर दारोगा बदल गए हैं।

इसे दारोगाओं का किया गया तबादला

स्थानांतरण सूची में बमरौली चौकी प्रभारी शिवप्रताप सिंह को चौकी प्रभारी सहसों, थाना सरायइनायत से उपनिरीक्षक मनीष कुमार राय को चौकी प्रभारी करेली, नैनी थाने से अमित कुमार को चौकी प्रभारी बमरौली, कुलदीप शर्मा को चौकी प्रभारी सल्लापुर से चौकी प्रभारी सिरसा मेजा, चौकी प्रभारी गऊघाट विनय कुमार सिंह को चौकी प्रभारी भारतगंज मांडा, चौकी प्रभारी गोविंदपुर अश्विनी कुमार विश्वकर्मा को चौकी प्रभारी बड़ोखर कोरांव के पद पर भेजा गया है।

इसी तरह, चौकी प्रभारी अलोपीबाग अरविंद कुमार यादव को थाना घूरपुर, बहादुरगंज चौकी प्रभारी आकाश सचान को चौकी प्रभारी कस्बा फूलपुर, दीपक कुमार को चौकी नगर निगम से थाना फूलपुर, करेली चौकी प्रभारी रवि कटियार को थाना बहरिया, करेलाबाग चौकी प्रभारी बृजेंद्र कुमार यादव, मालवीय नगर चौकी से मनोज कुमार सिंह, एग्रीकल्चरल चौकी प्रभारी विपिन कुमार पाल को थाना सोरांव भेजा गया है।

उपनिरीक्षक रणविजय सिंह को थाना धूमनगंज से चौकी प्रभारी डांडी थाना नवाबगंज, श्वेता सिंह को थाना कर्नलगंज से थाना फाफामऊ, पूनम सिंह को चौकी आशा ज्योति केंद्र से थाना फाफामऊ, सुनीता यादव को शहर कोतवाली से थाना सरायइनायत भेजा गया है।

इस आदेश के तहत शहर समेत तीनों जोन के तमाम चौकी प्रभारी बदल गए हैं। जल्द ही कई और चौकी प्रभारियों के अलावा थानेदारों को भी बदला जा सकता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker