बिहार: कुंआ की खुदाई के दौरान मिले दो शिवलिंग, ग्रामीणों की लगी भारी भीड़
मोहड़ा प्रखंड के दरियापुर पंचायत अंतर्गत बैकठपुर गांव में मंगलवार को ढाढर नदी में एक कुआं से दो शिवलिंग ग्रामीणों ने खुदाई के दौरान पाया। ग्रामीण राजीव सिंह जितेंद्र कुमार अरविंद पांडेय मुन्नी कुमार नवीन कुमार सुनील राजवंशी ने बताया कि नदी में छोटे बच्चे लोग खेल रहे थे।
इसी बीच उन लोगों को एक ईंट मिला और बालू हटाया तो और ईंट मिलने लगा। जिसके बाद हल्ला होने पर ग्रामीण लोग जुटे और बालू को और हटाना शुरू कर दिए बालू को हटाने के दौरान कुआं मिला जब कुआं की खुदाई 3 फीट किया गया तो कुआं से दो शिवलिंग प्राप्त हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि इस कुआं के बारे में गांव के बुजुर्गों को भी पता नहीं है और जो ईंट मिला है उसका वजन 17 किलो है। शिवलिंग को ग्रामीणों ने पूजा पाठ करना शुरू कर दिया।