एनिमल का प्रमोशन छोड़ रणबीर कपूर ने परिवार के साथ बिताया समय, देंखे वीडियो…
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में हैं। मूवी 1 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है। ऐसे में टीम की बाकी स्टार कास्ट सहित रणबीर ने फिल्म का प्रमोशन तेज कर दिया है। वह एक शहर से दूसरे शहर जाकर ‘एनिमल’ फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान वह फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना नहीं भूले। रणबीर ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर परिवार के साथ कुछ वक्त बिताया।
बिजी शेड्यूल से फैमिली के लिए निकाला टाइम
हाल ही में रणबीर की सालीसाहिबा शाहिन भट्ट का बर्थ डे था। पूरे कपूर और भट्ट खानदान ने साथ मिलकर उनका बर्थ डे सेलिब्रेट किया। इस दौरान ‘एनिमल’ फिल्म के प्रमोशन से समय निकालकर रणबीर कपूर भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। बॉलीवुड एक्टर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
सालीसाहिबा के बर्थ डे पर दिखे रणबीर
सोशल मीडिया पर कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें रणबीर को फैमिली के साथ देखा जा सकता है। एक वीडियो में उन्हें मां नीतू कपूर को सीऑफ करते देखा जा सकता है। शाहिन के बर्थ डे पर भट्ट और कपूर परिवार ने साथ में डिनर किया। रणबीर ने अपनी सालीसाहिबा का जन्मदिन खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।
‘एनिमल’ को लेकर सुर्खियों में हैं रणबीर
रणबीर कपूर फिल्म एनिमल को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये मूवी विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ के साथ रिलीज होगी। रणबीर पहली बार एक ऐसे अवतार में नजर आएंगे, जो आदर्श बेटा भी है और पिता को चोट पहुंचाने वालों की दुनिया तक तबाह करने से पीछे नहीं हटता। फिल्म में उनका रफ एंड टफ और राउडी अवतार देखने को मिलेगा।