अंकिता-विक्की और मुनव्वर को चकमा देकर ये कंटेस्टेंट बना ‘बिग बॉस 17’ का राजा, नाम जान लगेगा तगड़ा झटका

सलमान खान का कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ में यूं तो कई मंझे हुए खिलाड़ी हैं, लेकिन इस हफ्ते जो बिग बॉस का किंग बना है, उसका नाम आपको हैरान कर सकता है। इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट ने दर्शकों का दिल जीता, वो कोई और नहीं बल्कि ‘उड़ारियां’ स्टार अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) हैं। 

बिग बॉस के किंग बने अभिषेक कुमार

‘बिग बॉस 17’ के पहले एपिसोड से ही अभिषेक कुमार काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, लेकिन अपने अग्रेसिव बिहेवियर के चलते। अभिषेक कई बार घरवालों के साथ अग्रेसिव होकर लड़ते दिखाई देते हैं, कभी उन्हें एक्स कंटेस्टेंट्स की कॉपी करने के लिए भी फटकार लगाई जाती है। हालांकि, इस बात में कोई दोराय नहीं है कि अभिषेक हर मुद्दे को खुलकर सामने रखते हैं। शायद यही कारण है कि वह दर्शकों का दिल छूने में कामयाब रहे। 

मेकर्स ने रिवील किया है कि इस हफ्ते अभिषेक कुमार ने बॉस मीटर जीता है। अभिषेक ने टीवी की क्वीन अंकिता लोखंडे को पीछे छोड़ बॉस मीटर की जीत अपने नाम की है। अंकिता ही नहीं, अभिषेक ने बिग बॉस के दो पॉपुलर खिलाड़ी मुनव्वर फारूकी, विक्की जैन, खानजादी, मनारा चोपड़ा और अनुराग डोभाल जैसे खिलाड़ियों को भी धूल चटा दी है।

लव एंगल के चलते सुर्खियों में अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार शुरुआती दिनों से ही अपने लव एंगल को लेकर चर्चा में हैं। अभिषेक ने शो में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के साथ एंट्री की थी। दोनों के बीच आए दिन कभी लड़ाई तो कभी दोस्ती देखी गई। अभिषेक, ईशा के लिए पजेसिव भी दिखे। फिर ईशा के करंट ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री हुई और अभिषेक ने अपना पूरा ध्यान खानजादी पर लगा दिया, लेकिन उनका रिश्ता भी बस कुछ ही दिन चल पाया। 

बता दें कि ‘बिग बॉस 17’ से पहले अभिषेक कुमार ‘उड़ारियां’ से पॉपुलैरिटी हासिल कर चुके हैं। वह ‘बेकाबू’ में भी नजर आए थे। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker