US: नियाग्रा फॉल्स में भीषण कार हादसे में मारे गए दोनों मृतकों की पहचान आई सामने
अमेरिका के नियाग्रा फॉल्स में भीषण कार हादसे में मारे गए दोनों मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान पश्चिमी न्यूयॉर्क के रहने वाले एक दंपति के रूप में हुई है। जिनका हार्डवेयर का व्यवसाय था।
नियाग्रा फॉल्स के पुलिस प्रमुख जॉन फासो ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है कि आखिर किन कारणों की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल इस मामले में जांच जारी है।
यूएस-कनाडा बॉर्डर पर कार में हुआ था विस्फोट
दरअसल, यूएस-कनाडा बॉर्डर पर एक कार तेज रफ्तार में आ रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार हवा में उछली और कलाबाजियां खाने के बाद एक बूथ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसा इतना दर्दनाक था कि नियाग्रा फॉल्स में रेनबो ब्रिज पर कार में ब्लास्ट हो गया।
न्यूयॉर्क के दंपति की रूप में हुई पहचान
वहीं, पुलिस ने दंपति की पहचान ग्रैंड आइलैंड के 53 वर्षीय कर्ट पी. विलानी और मोनिका विलानी के रूप में की है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित परिवार के पास पश्चिमी न्यूयॉर्क में हार्डवेयर का व्यवसाय था। उनका परिवार 1980 के दशक के मध्य से इस व्यवसाय को चला रहा है।
एरी काउंटी शेरिफ कार्यालय द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि हादसे की वजहों का पता चल पाए।
FBI ने बंद की मामले की जांच
बता दें कि इस भीषण कार हादसे के बाद यूएस-कनाडा क्रॉसिंग को बंद दिया गया था। नियाग्रा फॉल्स पर हुए भीषण कार हादसे के मामले की जांच संघीय जांच ब्यूरो (FBI) को सौंप दी गई थी। हालांकि, FBI ने अपनी जांच बंद कर दी है। एफबीआई को मामले में आतंकवादी घटना के कोई संकेत नहीं मिले है।