पाकिस्तान में हिंगलाज माता समेत कई हिंदू मंदिर किए ध्वस्त, UNESCO विरासतों को भी बनाया शिकार

पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों को कथित तौर पर निशाना बनाना जारी है। खबर है कि सिंध प्रांत में स्थित हिंगलाज माता मंदिर को हाल ही में तबाह किया गया है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में UNESCO से मान्यता हासिल स्थलों को भी शिकार बनाया जा रहा है। फिलहाल, पाकिस्तान सरकार या भारत सरकार की ओर से इसे लेकर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

न्यूज18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, मीठी शहर में स्थित हिंगलाज माता मंदिर को ढहा दिया गया और अधिकारियों ने इसके पीछे कोर्ट के आदेश का हवाला भी दिया है। साथ ही रिपोर्ट के अनुसार, नियंत्रण रेखा यानी LOC के पास मौजूद शारदा पीठ माता मंदिर को भी ढहाए जाने की जानकारी मिली है। फिलहाल, इसपर भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।

खास बात है कि शारदा पीठ की बचाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी आदेश जारी किया गया था। यह मंदिर UNESCO की तरफ से मान्यता प्राप्त स्थल है। रिपोर्ट के मुताबिक, संकेत मिल रहे हैं कि मंदिर के पास कॉफी हाउस का निर्माण हुआ है, जिसका इस नवंबर में उद्घाटन होना है।

सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हिंदुओं पर हो रहे ये अत्याचार पाकिस्तान तक सीमित नहीं हैं। खबरें हैं कि यहां समुाय को टारगेट किलिंग, जमीनों पर अतिक्रमण, हत्याओं जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।

इससे संकेत मिल रहे हैं कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे विरासतों को बचाने के प्रयासों पर भी पूरी तरह कारगर नहीं हो रहे हैं। साथ ही इस तरह घटनाएं बताती हैं कि पाकिस्तान में हिंदू समुदाय अत्याचारों का सामना कर रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker