छत्तीसगढ़ में भाजपा को 55 तक पहुंचने की उम्मीद, भूपेश बघेल ने दीं कितनी सीटें
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को राजस्थान दौरे के लिए रवाना हुए। रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के दावे और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के 55 सीट जीतने की बात को लेकर तंज कसा है। सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह 3 दिसंबर तक अपने भाजपा के कार्यकर्ताओं में ढांढस बांधे रखने का केवल काम कर रहे हैं।
डॉक्टर रमन की लोकप्रियता खत्म- भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को लेकर कहा है कि ‘अब उनकी लोकप्रियता खत्म हो गई है। जब वह लोकप्रिय हुआ करते थे तब 52 सीट के ऊपर नहीं जीत सके तो अब इतनी सीटें कहां से लेकर आएंगे? नतीजे आएंगे तो यह साफ हो जाएगा कि भाजपा 15 सीटों के ऊपर भी नहीं पहुंच पाएगी।’
झीरम की जांच और शासकीय कर्मियों के DA को लेकर बोले बघेल
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम जांच को लेकर कहा कि ‘अब भाजपा वाले कह रहे हैं कि सरकार बनने के बाद झीरम मामले की जांच होगी। जब हम मामले की जांच करवा रहे थे तो जांच को रोकते हुए धरमलाल कौशिक को कोर्ट किसने भेजा था। अब जांच करने की बात बोलकर भाजपा नेताओं को शर्म भी नहीं आती है।’
सीएम भूपेश ने कहा कि ‘हमारी सरकार बनने के बाद हमने सबसे पहले झीरम मामले की जांच को लेकर विधानसभा में पारित किया था। रमन सिंह पता नहीं किस प्रकार के बयान लिखते हैं और जारी करते हैं क्योंकि इन सभी घटनाओं के पीछे वही जिम्मेदार हैं।’
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मचारियों के DA बढाए जाने को लेकर कहा कि ‘आज रमन सिंह DA बढ़ाने को लेकर पत्र लिख रहे हैं लेकिन रेलवे के लिए पत्र क्यों नहीं लिख रहे हैं। आज ट्रेन रद्द हो रही हैं, समय पर नहीं चल रही है। रमन सिंह को रेलवे में युवाओं की नौकरी को लेकर भी पत्र लिखना चाहिए।’