महाट्रांस्को में 2586 विद्युत सहायक और टेक्निशियन की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानिए योग्यता…
महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (महाट्रांस्को) ने विद्युत सहायक और टेक्निशियन के 2.5 हजार के अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। कंपनी द्वारा 20 नवंबर 2023 को जारी दोनों ही पदों के लिए अलग-अलग भर्ती अधिसूचनाओं (सं. 08/2023 व 09/2023) के मुताबिक 1903 विद्युत सहायक और 683 तकनीशियन समेत कुल 2586 पदों पर भर्ती (MAHATRANSCO Recruitment 2023) की जानी है।
MAHATRANSCO Recruitment 2023: महाट्रांस्को भर्ती के लिए आवेदन शुरू
महाट्रांस्को में विद्युत सहायक और टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, mahatransco.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 20 नवंबर से ही शुरू हो गई है, उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 10 दिसंबर तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित है, जो कि राज्य के बीसी, ईडब्ल्यूएस और अनाथ उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये ही है।
MAHATRANSCO Recruitment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
महाट्रांस्को द्वारा जारी भर्ती विज्ञापनों के अनुसार विद्युत सहायक पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को मैट्रिक (10वीं) के बाद सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइ या एनसीवीटी प्रमाण-पत्र प्राप्त किया होना चाहिए। टेक्निशियन पदों के लिए इलेक्ट्रिकल ट्रेड में एनसीवीटी सर्टिफिकेट जरूरी है। दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना तिथि आवेदन की आखिरी तारीख यानी 10 दिसंबर 2023 है। अधिकतम आयु सीमा में महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अनारक्षित पदों के लिए आवेदन करना होगा।