दोस्त की हत्या करने के बाद उसके शव के साथ बिताए तीन घंटे, फिर हुआ फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एलएलबी- LLB छात्र पार्थ का मर्डर करने के बाद दोस्त उसके शव के साथ रहा था। करीब तीन घंटे तक कार के अंदर दोस्त के शव के साथ रहने के बाद हत्यारोपी फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में आरके टेंट हाउस रोड पर नशे में पार्थ की हत्या के करने बाद उसका आरोपी दोस्त करीब तीन घंटे तक कार में शव के साथ ही सोया रहा। सुबह धूप आने पर जब वह उठा तो उसने पार्थ को भी जगाने का प्रयास किया।
उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो आरोपी कमल रावल वहां से भाग गया। एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में पार्थ के साथ उसके दोस्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्ध उर्फ सैमुअल व मयंक कन्याल, कमल रावत दिखाई दिए थे।
31 अक्तूबर की रात करीब 11.15 बजे सिद्धार्थ अपनी बाइक से घर से जाते हुए दिखाई दिया था। एक नवम्बर को तड़के करीब 3.15 बजे घटनास्थल के पास पार्थ के साथ उसका दोस्त मयंक और कमल रावत दिखे। तड़के 3.22 बजे मयंक भी घटनास्थल से अपने घर जाता दिखाई दिया। पार्थ के साथ अन्तिम समय तक कमल रावत ही मौजूद रहा।
पूछताछ में इस बात की जानकारी मयंक ने भी दी थी। कमल के द्वारा ही पार्थ की हत्या की गई। पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओ मुखानी प्रमोद पाठक, काठगोदाम विमल मिश्रा, वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, एसआई दीवान सिंह, संजीत राठौर, हेड कांस्टेबल इसरार नबी, सिपाही महबूब अली, धीरज सूगडा, चन्दन नेगी, रविन्द्र खाती, जीवन कुमार, अनूप तिवारी, प्रवीण रहे।
दोस्त का इसलिए किया था मर्डर
मूल देवलथल चोपता पिथौरागढ़ निवासी, पार्थ राज सिंह सामंत (23) पुत्र राजेन्द्र सिंह सामंत का शव बीते एक नवंबर को आरके टैंट हाउस रोड पर कार से बरामद हुआ था। 31 अक्तूबर की रात पार्थ अपने दोस्तों के साथ घूमा और स्मैक, शराब व डौरेक्स का नशा किया।
मैगी में स्पंज डालने को लेकर हुए विवाद पर उसके दोस्त कमल रावत उर्फ माइकल उर्फ भदुआ (21) निवासी, धानमिल ने कार में पार्थ का मुंह और गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी को भाखड़ा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।