मामूली बढ़त के साथ खुला भारतीय करेंसी, डॉलर के मुकाबले रुपये में इतने पैसे का इजाफा
शेयर मार्केट में बढ़त और क्रूड ऑयल की कीमतों का असर भारतीय करेंसी पर देखने को मिला है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। फॉरेक्स डीलर का कहना है कि डॉलर में जारी कमजोरी और विदेशी निवेशकों के आउटफ्लो ने रुपया को प्रभावित किया है।
आज विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.30 पर खुला। यह पिछले बंद के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त को दर्शाता है। बुधवार को भारतीय करेंसी 83.32 पर बंद हुआ था।
डॉलर इंडेक्स जो छह मुद्राओं की ताकत को दर्शाता है। ग्रीनबैक 0.17 प्रतिशत गिरकर 103.74 पर कारोबार कर रहा था। फेड बैठक के मिनटों में फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के सख्त रुख का सुझाव देने के बाद बुधवार को ग्रीनबैक मजबूत हुआ था।
ग्लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 1.45 फीसदी गिरकर 80.77 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है।
शेयर मार्केट में तेजी
आज सेंसेक्स 145.86 अंक या 0.22 फीसदी बढ़त के साथ 66,169.10 अंक पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 48.70 अंक य 0.25 फीसदी की चढ़कर 19,860.55 अंक पर पहुंच गया है। एक्सचेंज डाटा के अनुसार बुधवार को विदेशी निवेशकों ने 306.56 करोड़ रुपये के इक्विटी बेची है।