छत्तीसगढ़: रायपुर में IAS अधिकारी के घर में लगी भीषण आग, तीन गाड़ियां जलकर हुई खाक
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक आईएएस अधिकारी के आवास पर आग लगने से एक इलेक्ट्रिक कार सहित दो स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) जलकर खाक हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम ऑफिसर्स कॉलोनी में आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के आवास पर हुई, जब उनके परिवार के सदस्य इलेक्ट्रिक कार को बैटरी चार्जिंग पर रखकर बाहर गए थे।
सुधाकर खलखो चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में विधानसभा चुनाव ड्यूटी पर तेलंगाना में हैं। उन्होंने बताया कि घर की नौकरानी ने पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों में आग लगी देखी और परिवार को घटना की जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण इलेक्ट्रिक कार में आग लग गई और उसके पीछे खड़ी एक अन्य एसयूवी में भी आग लग गई। उन्होंने कहा कि सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।