OpenAI में नहीं होगी सैम ऑल्टमैन की वापसी, कंपनी CEO के लिए नया नाम आया सामने…
ओपनएआई के सीईओ पद से हटाए जाने के बाद सैम ऑल्टमैन को लेकर अभी तक वापसी की खबरें थीं।
हालांकि, कंपनी में वापसी को लेकर ऑल्टमैन ने समय सीमा तय की थी। इसी के साथ फैसला साफ हो चुका है। कंपनी में ऑल्टमैन की वापसी नहीं हो रही है। ओपनएआई में सीईओ का पद संभालने के लिए नया नाम सामने आ चुका है।
तीन दिन में कंपनी के तीन सीईओ
ओपनएआई में सीईओ का पद ट्विच के सह-संस्थापक Emmett Shear संभालते नजर आएंगे। जी हां, सैम ऑल्टमैन की वापसी के कयासों के साथ यह साफ हो चुका है कि Emmett Shear कंपनी के अंतरिम सीईओ होंगे।
मालूम हो कि गुरुवार को सैम ऑल्टमैन को बर्खाश्त किए जाने के बाद मीरा मुराती (Mira Murati) कंपनी के सीईओ पद को संभाल रही थीं।
दरअसल, Emmett Shear को लेकर यह जानकारी द इंफॉर्मेशन से सामने आई है। बताया जा रहा है कि सह-संस्थापक और बोर्ड निदेशक Ilya Sutskever ने इस बारे में जानकारी दी है।
ओपनएआई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि कंपनी को ऑल्टमैन की क्षमताओं पर भरोसा नहीं है।
Emmett Shear पर है कंपनी को भरोसा
रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड ने Emmett Shear की कुशलता और कार्य क्षमताओं को लेकर अपना विश्वास दिखाया है। सैम ऑल्टमैन के बाद ओपनएआई को आगे बढ़ाने के लिए Emmett Shear की विशेषज्ञा को खास माना जा रहा है। बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन को हटाए जाने के अपने फैसले को सही बताते हुए नए सीईओ की जानकारी दी है।