AI Voice Scam: जानी पहचानी आवाज में बात करते हैं स्कैमर्स, लूट ले रहे हैं लाखों रुपये, पढ़ें खबर…

बीते कुछ महीनों में एआई ने काफी नाम कमा लिया है, लेकिन इसके साथ ही इससे जुड़े खतरे भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आए दिन आपको नए स्कैम के बारे में सुनाई देता है। हाल ही में एक और घटना सामने आई है, जिसमें एक 59 साल की एक महिला को एआई वॉयस के जरिए ठग कर लगभग 1.5 लाख रुपये लूट लिए गए।

आजकल स्कैमर्स आपको ऐसे कॉल करते हैं, जिसमें वे आपके किसी जानने वाले और परिवार के सदस्य होने का दावा करते हैं और किसी आपसे पैसों की मांग करते हैं। चूंकि ये आवाजें Ai जनरेटेड होती हैं, इसलिए आप इनको नहीं पहचान पाते हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।

क्या है Ai Voice Scam

  • Ai के आने के साथ ही आपने कई तरह के फ्रॉड्स के बारे में सुना होगा , जिसमें डीपफेक भी शामिल है। इसी लिस्ट में एक नाम AI वॉयस स्कैम का भी है।
  • इसमें स्कैमर्स किसी भी इंसान की आवाज की ऑडियो जनरेट करने के लिए Ai का इस्तेमाल करते हैं, जिससे लोगों को आसानी से बरगलाया जा सकता है।
  • ये आवाजें इतनी सच्ची लगती है कि आप इन्हें पहचान ही नहीं पाते हैं और स्कैम का शिकार बन जाते हैं।
  • स्कैमर्स इस तकनीक का उपयोग लोगों को अपनी पर्सनल जानकारी देने और पैसे भेजने के लिए बरगलाते हैं।

कैसे रहे सुरक्षित

  • कॉल आने पर सामने वाले की पहचान पूरी होने के बाद ही अपनी जानकारी साझा करें।
  • अगर आपसे कोई कॉल करने के साथ ही पैसे या पर्सनल जानकारी मांगे तो वो स्कैमर्स हो सकते हैं
  • अगर किसी नंबर या कॉल को लेकर शक हो तो तुरंत कॉल काट दें और कंपनी से इसकी जांच करें।
  • आपको अगर कोई परिवार का सदस्य बनकर कॉल करता है तो पहले नंबर की जांच करें कि कॉल वास्तव में उस व्यक्ति से ही आई है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker