भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल होगा महामुकाबला, जानिए फाइनल के दौरान कैसा रहेगा मौसम…

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल का टिकट हासिल किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 10 में से 8 मैच में जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

जहां भारत की नजरें अपने तीसरे खिताब पर टिकी हुई है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया छठी बार चैंपियन बनना चाहती है। इस बीच मैच से पहले फैंस की नजर मौसम पर बनी हुई है।

ऐसे में अहमदाबाद में खेले जाने वाले खिताबी मैच में क्या बारिश मैच का मजा किरकिरा करेगा या फैंस को पूरे 100 ओवर के रोमांचक मुकाबले की उम्मीद लगाए बैठे है।

IND vs AUS Weather Report: अहमदाबाद में कैसा होगा World Cup 2023 Final मैच के दिन का मौसम?

दरअसल, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जाने वाले विश्व कप 2023 के फाइनल मैच का मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, अहमदाबाद में तेज धूप रहने वाली है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

फाइनल मैच पर बारिश का कोई साया नहीं है। इस दौरान 8 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है। तापमान शाम के समय घट सकता है और ओस पड़ने की उम्मीदें हैं, जिससे दूसरी पारी में बल्लेबाजी वाली टीम को फायदा होगा।

हालांकि, अगर IND vs AUS फाइनल मैच में बारिश मैच में दस्तक देती भी है तो आईसीसी ने फाइनल के लिए पहले से ही रिजर्व -डे रखा हुआ है। यानी कि मुकाबला अगले दिन वहीं से जारी किया जा सकता है, जहां से पिछले दिन वह रूका था।

20 साल बाद फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जंग

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले 2003 में दोनों ही टीमों के बीच विश्व कप के फाइनल में भिड़ी थी। इस दौरान सौरव गांगुली की अगुआई वाली भारतीय टीम को फाइनल मैच में 125 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम 20 साल बाद इस हार का बदला लेना चाहेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker