RBI ने 20 नवंबर को प्रीमैच्योर SGB रिडेम्पशन के लिए 6,076 रुपये प्रति यूनिट तय किया रेट, जानिए पूरी डिटेल्स
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जरूरी अपडेट जारी किया है। दरअसल केंद्रीय बैंक ने एसजीबी के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की कीमत 6,076 रुपये प्रति यूनिट तय की है।
आरबीआई ने कहा
20 नवंबर, 2022 को होने वाले समय से पहले रिडेम्पशन के लिए रिडेम्पशन वैल्यू 6,076 रुपये प्रति यूनिट एसजीबी होगा, जो तीन व्यावसायिक दिनों – 15, 16 और 17 नवंबर, 2023 के लिए सोने की कीमत के बंद होने के साधारण औसत पर आधारित होगा।
क्या है एसजीबी?
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) भौतिक सोना रखने का विकल्प है। एसजीबी सोने के ग्राम में अंकित सरकारी प्रतिभूतियां होती हैं। यह बॉन्ड सरकार की ओर से आरबीआई जारी करता है।
आपको बता दें कि वैसे लोग जो फिजिकल गोल्ड नहीं खरीदना चाहते वो सरकार द्वारा जारी इस एसजीबी में निवेश करते हैं। इस बॉन्ड की मैच्योरिटी पांच साल के बाद होती है। पांच साल के बाद आप इसे रिडीम कर सकते हैं।
केंद्र सरकार ने नवंबर 2015 में स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना शुरू की थी। योजना के तहत, भारत सरकार के परामर्श से आरबीआई द्वारा मुद्दों को किश्तों में सदस्यता के लिए खुला रखा जाता है। आरबीआई समय-समय पर योजना के लिए नियम और शर्तें अधिसूचित करता है।