ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपन एआई की नई CO बनी मीरा मूर्ति, जानिए कौन हैं….

ChatGPT बनाने वाली कंपनी ओपन एआई (Open AI) ने अपने सीईओ सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त कर दिया है। कंपनी ने उनकी काबिलियत पर सवाल उठाते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है। कंपनी ने इसी के साथ मीरा मूर्ति (Open AI New CEO Mira Murati) को सीईओ की नई जिम्मेदारी सौंपी है।

मीरा मूर्ति कौन है और उनका भारत से क्या रिश्ता है आइए जानते हैं…

ChatGPT बनाने में अहम भूमिका

ChatGPT काफी पसंदीदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है, जो यूजर के कमांड पर टेक्स्ट खुद से जनरेट करता है और लोगों की समस्याओं का हल करता है। ChatGPT नवंबर 2022 में लॉन्च हुआ था और ये दुनियाभर में काफी पसंदीदा बन चुका है। 

बता दें कि मीरा को चैटजीपीटी बनाने वाली मुख्य टीम का सदस्या माना जाता है। ये चैटजीपीटी बनाने वाली कोर टीम की सदस्या थी। 

भारतीय मूल के हैं माता-पिता

मीरा मूर्ति का जन्म सन 1988 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था। मीरा मूर्ति का भारत से भी नाता है, क्योंकि उसके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। मीरा मूर्ति ने डार्टमाउथ में थायर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग में स्नातक हैं। वह OpenAI में रिसर्च, प्रोडक्ट और पार्टनरशिप की SVP रह चुकी हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker