यहाँ निकली 1200 से ज्यादा पदों और नौकरियां, जल्द से जल्द करें आवेदन

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने सर्वेयर, सीनियर सर्वेयर, प्लानिंग असिस्टेंट समेत कई पदों पर नौकरियां निकाली है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर कुल 1246 वैकेंसी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक पोर्टल पर जाकर करना है. आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू होगी और दो नवंबर तक चलेगी.

आवश्यक योग्यता:-
इस भर्ती के लिए 10वीं/12वीं/बीटेक या बीई/डिप्लोमा पास होना चाहिए. 

आयु सीमा:-
वही बात यदि आयु सीमा की करें तो यह कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

पदों का विवरण:- 
सर्वेयर-412
सीनियर सर्वेयर-97
प्लानिंग असिस्टेंट-65
सर्वेयर-60
वर्क असिस्टेंट-574
ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट-6
स्टेरलाइजर टेक्नीशियन-1
केनयन टेक्निकल असिटेंट-17
ग्राफिक डिजाइनर-4
मशीन ओवरशीयर-2
वायरमैन-5
जूनियर प्रोसेस असिस्टेंट-3

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker