उत्तराखंड: हाईवे किनारे अमेरिकी पर्यटक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली से बाइक पर उत्तराखंड पहुंचे एक अमेरिकी पर्यटक का शव हरिद्वार शहर से लगभग 16 किलोमीटर पहले बहादराबाद क्षेत्र में हाईवे किनारे एक गड्ढे में पड़ा मिला है। माना जा रहा है कि अनियंत्रित होकर वह बाइक समेत गड्ढे में गिर गए और मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उत्तराखंड शासन के माध्यम से अमेरिकी दूतावास को हादसे की जानकारी भेजी है।
पुलिस के मुताबिक, हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बहादराबाद क्षेत्र में बढ़ेड़ी गांव के बाहर शुक्रवार करीब सुबह 11 बजे गड्ढे में एक बाइक सवार के गिरने की सूचना मिली। जिस पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी जुटाई। गड्ढे में मृत मिले पर्यटक की पहचान कैलिफोर्निया अमेरिका निवासी कोर्बिन माइकल के रूप में हुई। छानबीन में पता चला कि कोर्बिन माइकल दिल्ली से बाइक पर उत्तराखंड आए थे।
पोस्टमार्टम के बाद पता चल सकेगा मौत की वजह
माना जा रहा है कि गुरुवार देर रात या शुक्रवार तड़के वह हरिद्वार शहर से लगभग 16 किलोमीटर पहले हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटनास्थल को देखकर पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि तेज रफ्तार के कारण बाइक अनियंत्रित होने से हादसा हुआ है। पुलिस ने शव को हरिद्वार जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मृतक के स्वजन को सूचना देने के लिए अमेरिकी दूतावास में संपर्क किया गया है। आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।