पटना में बालू कारोबारी देवराज यादव की हत्या, स्कार्पियो सवार बदमाशों ने मारी गोली
बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने एक बालू कारोबारी को गोलियों से भून दिया। स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसके सिर और सीने में करीब जाकर कई गोलियां मार दी घटना के वक्त कारोबारी का निजी बॉडीगार्ड अपने लाइसेंसी हथियार के साथ चल रहा था। मामला रानी तालाब थाना क्षेत्र में घटना बीती देर रात की रही है। पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मृतक बालू कारोबारी की पहचान 40 वर्षीय देवराज यादव उर्फ लालू के रूप में हुई है। वह ग्रामीण पटना इलाके का रहने वाला था और बीती रात अपनी फॉर्च्यूनर से बॉडीगार्ड ड्राइवर के साथ कहीं से घर जा रहा था। घटना रविवार रात 11:50 बजे की बताई जा रही है। लेकिन, पुलिस के पास अभी तक इसका कोई सुराग नहीं है। पुलिस इस सुपारी किलिंग मानकर छानबीन कर रही है। सीसीटीवी कैमरा के वीडियो को पुलिस खंगाल रही है ताकि कोई सूत्र मिल सके।
पुलिस का मानना है कि इस वारदात को किसी ट्रेंड शार्प शूटर ने अंजाम दिया है। काफी चालाकी से मार डालने की नीयत से गोली मारी गई। उसके सिर और सीने को निशाना बनाया गया। बालू कारोबारी को रानी तालाब थाना क्षेत्र के कनपा पुल के पास तब गोली मार दी गई जब वह शौच के लिए अपनी गाड़ी से बाहर निकाला।
जानकारी के मुताबिक को पहले भी हत्या की धमकी दी गई थी। जान का खतरा होने पर उसने प्रशासन से गार्ड की मांग की। नहीं मिली तो प्राइवेट बॉडीगार्ड बहाल कर कर लिया था। रविवार की रात वह अपने घर लौट रहा था। रास्ते में शौच के लिए उतरा इस समय स्कार्पियो सवार अपराधी पहुंच गए और गोली मारकर फरार हो गए। देवराज के बॉडीगार्ड और ड्राइवर उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।
इस मामले में पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि देवराज को करीब से कई गोलियां मारी गई। अधिकांश गोलियां सर और सीने में ही लगी हैं। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने डेड बॉडी परिजनों को सौंप दिया है। इधर पटना के सीनियर एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। सीटी एसपी वेस्ट इसकी जांच कर रहे हैं। पुलिस जल्द ही उद्वेदन कर लेगी।