हरिद्वार: ज्वालापुर के एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने युवतियों और युवक को किया गिरफ्तार
हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली से कुछ दूरी पर एक घर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित करने के आरोप में पकड़ी गई युवतियां और एक युवक जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़े थे। हकीकत सामने आने पर ज्वालापुर पुलिस ने उन्हें जिस्मफरोशी कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी दंपति अभी पकड़ से बाहर है। रविवार को पुलिस ने युवतियों और युवक को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
शनिवार को स्थानीय नागरिकों ने एक घर में अवैध गतिविधि संचालित होने पर हंगामा खड़ा कर दिया था। सूचना मिलने पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस घर के अंदर मौजूद मिली दो युवतियों और एक युवक को पकड़कर कोतवाली ले आई थी। क्षेत्रवासियों का आरोप था कि घर में जिस्मफरोशी कराई जा रही है। देर शाम गुलसनम अंसारी निवासी पुरानी अनाज मंडी अंसारी मंजिल वाली गली ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपी अरशद अली निवासी पुरानी सब्जी मंडी, राधिका निवासी मोहल्ला कड़च्छ और विशाखा चौहान निवासी गली नंबर तीन शास्त्रीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मकान स्वामी आरोपी शाहरूम, उसकी पत्नी मीना, बेटी सोनी निवासीगण पुरानी अनाज मंडी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।