भारत में Apple आईफोन का बढ़ेगा प्रोडक्शन, 2024 तक बनने लगेंगे iPhone 17, जानिए पूरी डिटेल

Apple के लिए ये साल काफी खास रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने अपने लेटेस्ट आईफोन 15 को लॉन्च किया। इसमें कई ऐसे एतिहासिक बदलाव किए गए है, जिसे कंपनी ने लंबे में वेटिंग लिस्ट में रखा था। इस लिस्ट में 48MP का कैमरा और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट शामिल है।

फिलहाल एक नई जानकारी सामने आई है कि एपल भारत में आपने आईफोन के प्रोडक्शन को पहले से ज्यादा कपने की तैयारी में है। हाल ही में ये जानकारी सामने आई थी कि भारत में अब आईफोन का प्रोडक्शन टाटा ग्रुप के द्वारा किया जाएगा।

रिपोर्ट में मिली जानकारी

टीफ सिक्योरिटीज के एलालिस्ट Ming-Chi Kuo ने बताया कि एपल भारत में अपने प्रोडक्शन के अनुपात को बढ़ा सकता है। अपने ब्लॉग पोस्ट में उन्होंने बताया कि कंपनी 2025 में लॉन्च होने वाले iPhone 17 को 2024 में ही बनाना शुरू कर देगी।

इसके अलावा चीन में कंपनी ने प्रोडक्शन को कम करने का विचार किया है। बता दें कि भारत में Foxconn 80% प्रोडक्शन लाइन की कमान संभालती है।इसके साथ आने वाले साल में चीन में इसका प्रोडक्शन कम कर दिया जाएगा।

चीन में झेंग्झौ और ताइयुआन में iPhone प्रोडक्शन 45 प्रतिशत और 85 प्रतिशत तक कम कर दिया जाएगा। इसके अलावा दुनिया भर में भेजे जा रहे आईफोन का 14% यूनिट भारत में तैयार किए जाते है।

भारत में बनेगा iPhone 17

  • जैसा कि हम जानते हैं कि भारत में iPhone 17 का प्रोडक्शन किया जाएगा। यह पहला ऐसा फोन होगा, जिसे चीन के बाहर तैयार किया जाएगा।
  • इसका प्रोडक्शन 2024 की दूसरी छमाही में शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि कंपनी इस सीरीज के स्टैडर्ड मॉडल को ही भारत में बनाने वाली है। इस डिवाइस को 2025 में दुनिया भर में लॉन्च किया जाएगा।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker