बिहार: सुबह अपने ही घर में फंदे से लटका युवक का शव हुआ बरामद, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
बिहरा थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन लक्ष्मीनियां गांव में मंगलवार की अहले सुबह अपने ही घर में फंदे से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ।
पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही स्वजन ने रस्सी के फंदे से झूल रहे शव को नीचे उतार जमीन पर रख दिया था। स्वजन गले से रस्सी भी निकाल चुके थे। स्वजन हत्या कर रस्सी से लटकाने की आशंका जता रहे हैं।
पड़ोसी पर घटना को अंजाम देने का आरोप
स्वजन जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर तीन के निवासी गजेन्द्र यादव के 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार का शव अपने ही घर में रस्सी के फंदे से लटका हुआ मिला।
मृतक के पिता ने बताया कि सोमवार की रात अन्य दिनों की भांति सभी खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह होते ही बिना गेट वाले एक कमरे में रस्सी के फंदे से लटका पुत्र को देख सभी उस ओर दौड़ पड़े।
जमीन से सटा हुआ था पैर
जिंदा होने की आशंका से रस्सी काट शव को जमीन पर लिटा दिया। उन्होंने बताया कि राहुल का पैर जमीन से सटा हुआ था। जिस कारण हत्या कर रस्सी से लटकाने की आशंका जतायी है। स्वजन जमीन विवाद को लेकर अपने पड़ोसी द्वारा घटना को अंजाम देने की बात पुलिस को बता रहे थे।
मृतक के गले में रस्सी का निशान बना हुआ था। घटना के बाद मृतक की माता सुलेखा देवी बेहोश हो गई थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक युवक शांत स्वभाव का था। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह – तरह की चर्चाएं हो रही थी।
क्या बोले थानाध्यक्ष?
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना को लेकर पीड़ित स्वजन द्वारा अब तक आवेदन अप्राप्त है। आवेदन आने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। – रौशन कुमार , थानाध्यक्ष बिहरा।